झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात की. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व गोड्डा के एनडीए उम्मीदवार निशिकांत दुबे व निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक आनंद झा के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि निशिकांत दुबे ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में रुपए का फ्रॉड किया है. निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक झा से 1 करोड़ 20 लाख रुपया पत्नी के नाम पर लोन लिया है. जबकि अभिषेक झा ने अपने नामांकन में इसका जिक्र नहीं किया है. राकेश सिन्हा ने सवाल किया है कि यह काला धन था या सफेद धन? काला धन था, तो फिर ED क्यों नहीं पहुंची. हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि दोनों ही प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करें.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025