Left Banner
Right Banner

सोनभद्र : शिकारियों के जाल में फंसी गाय, जबड़े में विस्फोट, जाने क्या है मामला

सोनभद्र : जिले के विन्ढमगंज थाना क्षेत्र में एक गाय शिकारियों द्वारा जंगल में बिछाए गए प्रतिबंधित गोले को खाने से बुरी तरह घायल हो गई है. गाय का जबड़ा विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया है.

ग्राम पंचायत घिवही निवासी प्रमोद कुमार शर्मा की गाय 3 जनवरी को जंगल में चराने गई थी. वहां शिकारियों द्वारा बिछाए गए विस्फोटक गोले को खाने से गाय का जबड़ा फट गया. गाय के मालिक ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों से जंगल में शिकारियों को देखा था.

पुलिस ने मामला दर्ज किया प्रमोद कुमार शर्मा ने दो शिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Oplus_131072

प्रतिबंधित गोले का खतरा

यह घटना एक बार फिर जंगलों में शिकारियों द्वारा प्रतिबंधित गोले बिछाने के खतरे को उजागर करती है. इन गोलों से न केवल जंगली जानवरों बल्कि मवेशी भी घायल हो जाते हैं.

Advertisements
Advertisement