यूपी : जियो फाइबर के मैनेजर की किडनैपिंग और 20 लाख रुपये फिरौती के मामले में अल्मोड़ा के तीन युवकों के नाम सामने आने और एनकाउंटर पर वाल्मीकि व एससी समाज ने विरोध जताया.आक्रोशित लोगों ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा और एसएसपी अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की.
परिजनों ने यूपी पुलिस एनकाउंटर को गलत ठहराते हुए न्याय की गुहार लगाई.केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने भरोसा दिया कि जांच निष्पक्ष होगी, दोषियों को सजा मिलेगी, और बेगुनाहों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस एसटीएफ की मुरादाबाद में बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी.दो अपहरणकर्ता घायल हुए, जबकि दो गिरफ्तार किए गए. आरोपियों में अल्मोड़ा निवासी तीन युवक शामिल हैं, जिनमें से विशाल नामक युवक को गोली लगी है.
जियो मैनेजर को किडनैप के बाद अल्मोड़ा के कसार देवी क्षेत्र के एक होम स्टे में छुपाया गया था.आरोपी एक रात वहीं रुके और फिरौती लेने के लिए मुरादाबाद गए, जहां एसटीएफ ने उन्हें घेर लिया.