सुल्तानपुर में पूर्व प्रधान की दुकान फूंकी: शराबी अराजकतत्वों ने मचाया तांडव

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर में अराजकतत्वों ने पूर्व प्रधान की चाय की दुकान को आगे के हवाले कर दिया.बगल में ही एक आढ़ती की दुकान में आग की चपेट में आई है.स्थानीय लोगों के अनुसार आग से काफी नुकसान हुआ है.पीड़ित ने पुलिस में घटना को लेकर तहरीर दिया है.ये पूरा मामला अखंडनगर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित बजरंग चौक के पास पूर्व प्रधान अम्बिका प्रसाद पाल की चाय की दुकान है.पूर्व प्रधान की माने तो बीती रात वे आठ बजे के आसपास दुकान बंद कर रोज की तरह घर गए थे.उसके बाद क्षेत्र के अराजकतत्व दुकान पर पहुंचे और बैठकर वहां शराब आदि पिया.बताया जा रहा है कि इसके बाद देर रात शराब के नशे में अराजकतत्वों ने दुकान में आगजनी कर दिया.

आग ने विकराल रूप लिया बगल में ही एक आढ़ती की दुकान भी आग की चपेट में आकर जल गई.दोनों दुकानों में आग से काफी नुकसान हुआ है.सुबह जब प्रधान दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. बताया जा रहा है पूर्व में अम्बिका के घर में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर हाथ साफ किया था.फिलहाल इस मामले में एसएचओ श्याम सुंदर ने बताया तहरीर नहीं मिली है.तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement