Left Banner
Right Banner

नहीं रहे करीना- अनुष्का की डिलीवरी करवाने वाले ये डॉक्टर, गंभीर बीमारी ने ली जान

करीना कपूर से लेकर उनके बेटे तैमूर अली खान की डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टर रुस्तम सूनावाला का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. डॉक्टर ने 1948 में अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी. उन्होंने इंट्रा यूटेरिन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस बनाई और इसके लिए 1991 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

इस नाम से जाना जाता था

उन्हें डॉ.आर.पी. सूनावाला के नाम से जाना जाता था. डॉक्टर का बांझपन के उपचार में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान था. वह काफी लंबे टाइम से बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके बाद उनका 95 साल की उम्र में निधन हो गया है.

बच्चन परिवार की भी रह चुके हैं डॉक्टर

डॉक्टर सूनावाला कपूर खानदान ही नहीं बल्कि बच्चन परिवार के भी डॉक्टर रह चुके हैं. इसके अलावा वह विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या की डिलीवरी के समय भी वो उनके गायनोकोलॉजिस्ट थे. वहीं ऑथर रश्मि उदय सिंह ने डॉक्टर सूनावाला पर बायोग्राफी ‘लाइफगिवर’ लिखी है.

Advertisements
Advertisement