Left Banner
Right Banner

वेडिंग सीजन से पहले रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, “27200 रुपए प्रति 10 ग्राम” में करें खरीदारी! बाजार में उमड़ी भीड़

शादियों का सीजन आने में अभी लगभग 10 दिन शेष हैं. लेकिन उससे पहले ही सोने के रेटों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि 24 कैरेट के सोने में दामों ज्यादा कटौती नहीं की गई है. लेकिन जिस सोने की यहां बात हो रही है. उसकी ज्वैलरी रिकॅार्ड सस्ती मिल जाएगी. मेरठ सर्राफा मार्केट के मुताबिक, यहां 9 कैरेट की ज्वैलरी सिर्फ 27200 रुपए प्रति दस ग्राम में खरीद सकते हैं. हालांकि 9 कैरेट में भी लोग कम ही ज्वैलरी बनवाते हैं. सबसे ज्यादा गहने 22 और 18 कैरेट सोने में बनवाए जाते हैं.. आपको बता दें कि आज 9 कैरेट के सोने के रेटों में 270 रुपए तक गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रति दस ग्राम 9 कैरेट गोल्ड की कीमत 27200 रुपए हो गई है.

24 कैरेट में नहीं बनती ज्वैलरी

अगर आपको लगता है कि आपको 24 कैरेट गोल्ड चाहिए तो बता दें कि इस कैरेट में गहने नहीं बनते हैं ये काफी ठोस होता है. इसलिए इसे निवेश के तौर पर खरीदा जाता है. इसमें बिस्किट या फिर ब्रिक खरीदी जाती है. अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट लेना चाहिए. इसके बाद जब भी आप इस सोने में ज्वैलरी बनवाना चाहेंगे तो प्योर सोने में मेटल मिलाना होता है. उसके बाद ही जुलरी बनती है. यहां जिस सोने की बात हो रही है. यह शादी-विवाह में ज्वैलरी के ही काम आता है.

यहां जानें कैरेट का खेल

24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी सोना

23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी सोना

22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी सोना

21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी सोना

18 कैरेट का सोना 75 फीसदी सोना

17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी सोना

14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी सोना

9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी सोना होता है

Advertisements
Advertisement