Vayam Bharat

हाथरस: खड़े टैंकर से टकराए बाइक सवार 4 युवक, एक की मौके पर मौत….

 

Advertisement

हाथरस: जिले थाना सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गांव कोठी बराढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

सीएनजी पंप के पास उनकी बाइक की टक्कर एक कड़ी टैंकर से हो गई. इस टक्कर में यश नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घायलों को सादाबाद के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया. मृतक यश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

Advertisements