हरदोई: पचदेवरा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. युवक गांवों में घूमकर जिप लगाने का काम कर रहा था, इसी दौरान बकरियों के लिए पेड पर पत्ते तोड़ने के लिए चढ़ा था तभी अचानक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया.
शाहजहांपुर जनपद ग्राम कुर्रिया कला थाना कांठ आदेश का 22 वर्षीय पुत्र गोपी गांवों में घूमकर जिप लगाने का काम करता था. सोमवार को इसी काम से हरदोई जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर गांव आया था. यहां गोपी बकरियों के लिए गूलर के पेड़ पर पत्ते तोड़ने को चढा, तभी पास में मौजूद बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. बिजली का करंट की लगने उसे वह झुलस कर जमीन पर गिर गया.
घटना जानकारी होने आसपास के ग्रामीण मौके पर आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.