Vayam Bharat

रोमांस न करें, यह OYO नहीं है’, ऑटो ड्राइवर की सख्त चेतावनी 

हैदराबाद: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर्स ने ऑटो रिक्शा चालक की अपने यात्रियों के लिए बनाई गई चेतावनी की फोटो शेयर की है. इस पर नेटिजन्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 23 साल के यूजर आन्या द्वारा शेयर की गई तस्वीर में एक प्रिंटेड बोर्ड पर ऑटो के लिए बनाए गए नियम देखे जा सकते हैं.

Advertisement

यह तस्वीर ऑटो के पीछे बैठे यात्री ने क्लिक की है. इसमें ड्राइवर द्वारा जारी की गई चेतावनी को अपनी सीट के पीछे चिपकाया है. इसमें लिखा है कि ड्राइवर ने अपनी कैब में रोमांस के खिलाफ चेतावनी दी और यात्रियों से सम्मानजनक व्यवहार करने को कहा.

चेतावनी में लिखा था, “वॉर्निंग!! नो रोमांस. यह एक कैब है, आपकी प्राइवेट जगह या OYO नहीं, इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और शांत रहें. सम्मान दें, सम्मान दें और रेस्पेक्ट पाएं. धन्यवाद.” इस पोस्ट पर अब तक हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही इसने एक नई बहस छेड़ दी.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ड्राइवर के अपने यात्रियों के प्रति सीधे और सीधे दृष्टिकोण की प्रशंसा की. वहीं, कई लोगों को चेतावनी मजेदार लगी, एक यूजर ने कमेंट किया, “यह बहुत मजेदार है. पोस्ट को साझा करने वाले यूजर भी ने एक हल्की-फुल्की टिप्पणी की.

OYO का उड़ाया मजाक

अन्य लोगों ने OYO द्वारा जारी हाल ही के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए मजाक उड़ाया, जिसमें कहा गया था कि मेरठ में अविवाहित जोड़ों को अब चेक-इन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एक अन्य यूजर ने कहा, “जाहिर है कि OYO को भी रोमांस से समस्या है.”

बता दें कि ओयो ने मेरठ के पार्टनर होटलों के लिए एक नई ‘चेक-इन’ नीति लागू की है. इसके अनुसार अविवाहित जोड़ों को अब ‘चेक-इन’ की अनुमति नहीं दी जाएगी. यानी सिर्फ पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे.

Advertisements