सोनभद्र: जेब में गर्म मोबाइल से सावधान: मोबाइल विस्फोट से युवक झुलसा, हालत गंभीर

सोनभद्र: म्योरपुर में एक बार फिर मोबाइल फोन विस्फोट की घटना ने दहला दिया है, कुंडाडीह के चंद्रभाननगर में जंगल से लकड़ी ला रहे 35 वर्षीय हैदर अब्बास के साथ यह हादसा हुआ, उनकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक गर्म हुआ और फिर जोरदार धमाके के साथ फट गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि, हैदर के पैर बुरी तरह झुलस गए.

जंगल में चीखें गूंजीं: घटना के समय हैदर अकेले जंगल में थे अचानक हुए विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए और घायल हैदर को म्योरपुर सीएचसी पहुंचाया. फिलहाल, हैदर का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

क्या थी वजह?

पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement