Vayam Bharat

इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 10 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर, कई मुकदमों में वांछित

इटावा: वैदपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर राजू को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.यह मुठभेड़ वैदपुरा थाना क्षेत्र के खेड़ा नहर पुल तिराहे पर हुई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, राजू कई गंभीर अपराधों में शामिल था और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे.वह पुलिस को देखकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राजू को घायल कर गिरफ्तार कर लिया.

बरामदगी:

पुलिस ने राजू के पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

पुलिस का दावा:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि राजू एक कुख्यात अपराधी था और उसके गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगी.उन्होंने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी.

पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वैदपुरा विपिन कुमार, उप निरीक्षक सुबोध सहाय, उप निरीक्षक अरुण कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल उमेश कटारा, कांस्टेबल जौनी कुमार, कांस्टेबल रजत कुमार, कांस्टेबल विक्रांत, हेड कांस्टेबल चालक आबिद खां और कांस्टेबल चालक विपिन कुमार शामिल थे।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
राजू के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, हत्या के प्रयास और हथियार अधिनियम से संबंधित मामले शामिल हैं.वह लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था.

Advertisements