कटनी : कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र गोलबाजार इसके में कल देर रात्रि दो युवकों पर अज्ञात 5 बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल दोनों युवकों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. वही कोतवाली पुलिस ने 5 बदमाशों में से एक बदमाश का अरेस्ट कर लिया है. वही 4 लोगो की तलाश में जुट गई है.
घायल पीड़ित आशु नायक नमक युवक ने बताया कि वह अपने साथी के साथ अपनी दुकान के गोदाम की तरफ जा रहा था तभी अचानक 5 बदमाशो ने पीछे करते हुए गोलबाजार के पास पहले मारपीट करते हुए चाकू मारकर फरार हो गए बीचबचाव में उसके अन्य एक साथी को भी चाकू मारा. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों को उनके परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायलों का इलाज जारी है,कोतवाली पुलिस अस्प्ताल में घायलों से बदमाशो का हुलिया जाना और घटना की जानकारी ले घेराबंदी कर एक बदमाश को अरेस्ट कर लिया है और अपराध पंजीबद्ध कर मामले को लिया जाँच में.