Vayam Bharat

आ ‘सांड’ मुझे मार… बार-बार तंग किया तो सींगों से उठाकर पटका, जमीन पर गिरते ही थम गईं शख्स की सांसें

सड़कों पर घूमने वाले आवारा सांडों को छेड़ने और भिड़ने की कीमत कभी-कभी जान देकर चुकानी पड़ सकती है. इसकी बानगी संस्कारधानी कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के जबलपुर में देखने को मिली.

Advertisement

 

जबलपुर के कैंट थाना इलाके के गैरिसन ग्राउंड में घूम रहे एक आवारा सांड के आसपास एक शख्स काफी देर तक घूमता रहा और बार-बार सांड के पास जाकर उसे छेड़ रहा था, इसी बीच गुस्से में आकर काले रंग के सांड ने सींगों में फंसा कर शख्स को उठाकर पटक दिया. जमीन पर गिरते ही युवक की सांसें थम गईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

गैरिसन ग्राउंड में घूम रहे एक सांड के द्वारा शख्स को पटकने का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि युवक सांड के पास जाकर उसे छेड़ रहा है, इससे नाराज होकर सांड शख्स को सींगों में फंसाकर हवा में उछालते हुए पटकता दिख रहा है.

हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय गैरिसन ग्राउंड में और भी लोग मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी न तो शख्स को समझाइश देने की कोशिश की और न ही किसी ने उसे बचाने का प्रयास किया.

घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक कौन है और वह गैरिसन मैदान में क्या कर रहा था? इसके बारे में फिलहाल पुलिस के पास भी कोई जानकारी नहीं है.

लिहाजा पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिशों में जुटी हुई है. मृतक की उम्र 45 से 50 के बीच बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि वह शराब के नशे में सांड को छेड़ रहा था और इसी बीच सांड ने गुस्से में आकर उसकी जान ले ली.

Advertisements