Vayam Bharat

बेरोजगारी से परेशान युवक ने दी जान, परिवार में छाया मातम

अल्मोड़ा : नौकरी की तलाश में लंबे समय से संघर्ष कर रहे एक युवक ने अवसाद में आकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.इस हृदयविदारक घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मृतक मनदीप कुमार टम्टा (40) पुत्र स्व. दीवान राम टम्टा अल्मोड़ा के तल्ला खोल्टा स्थित अपने घर में अकेले रहते थे.उनकी मां, जो ब्रेन हेमरेज की मरीज हैं, अपनी बेटियों के साथ हल्द्वानी में रहती हैं.सोमवार को जब मां हल्द्वानी से अल्मोड़ा आईं, तो उन्होंने मनदीप को अपने कमरे में फाइबर केबल से बने फंदे के सहारे कुंडे से लटका पाया.यह दृश्य देखकर उनकी चीख निकल गई.

सूचना पर बेस चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मनदीप तीन बहनों में इकलौते भाई थे.उनकी बहनें शादीशुदा हैं। परिवारवालों ने बताया कि मनदीप ने एमएससी और बीएड की डिग्री प्राप्त की थी, लेकिन नौकरी न मिलने के कारण वे काफी समय से तनाव में थे.

प्रभारी बेस चौकी एसआई सुनील सिंह ने जानकारी दी कि परिवार ने इस घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है.मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह घटना बेरोजगारी और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Advertisements