इटावा : जसवंतनगर में दिल दहला देने वाली घटना परिजनों की शिकायत पर चिता से अधजले शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जसवंतनगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मायके के परिजनों ने पति समेत ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.मायके पक्ष की सूचना पर चिता से अधजले शव को पुलिस ने निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.प्रेम प्रसंग के चलते चंचल ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी.
अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पूरा मामला जसवंतनगर क्षेत्र के भगवानपुर में 22 वर्षीय चंचल पत्नी दिलीप की बीते सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चंचल के शव को बिना मायके पक्ष को सूचना दिए गुपचुप तरह से अंतिम संस्कार गांव से कुछ दूरी पर खेतों में कर रहे थे.तभी गांव के लोगों ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी.मायके वालों ने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी.आनन फानन में जसवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने चिता से अधजले शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया
चंचल के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है और शव को जलाने का प्रयास किया गया.मृतिका की मां विनीता ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है और शव को जलाने की कोशिश की जा रही थी.विनीता ने बताया कि उनकी बेटी ने छह महीने पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ दिलीप से शादी की थी.
शादी के बाद से दिलीप लगातार मोटरसाइकिल और अन्य समान की मांग कर रहा था, जबकि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी.दीपावली के दौरान भी दिलीप ने एक लाख रुपए की मांग की थी.चंचल अक्सर फोन पर अपनी प्रताड़ना की बातें करती थी, लेकिन कभी पुलिस से शिकायत नहीं की थी.