Vayam Bharat

Bihar: सुपौल में तेंदुआ का आतंक, घर में घुसकर बैठा, वन कर्मी समेत 4 लोग घायल

सुपौल: सुपौल में तेंदुआ के आतंक से लोग परेशान हैं. मंगलवार (07 जनवरी, 2025) को तेंदुआ के हमले से 19 वर्षीय नंदन कुमार और वन विभाग के कर्मी राजेश कुमार यादव समेत चार लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी मच गई है. पूरा मामला सुपौल के बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज क्षेत्र का है. अचानक तेंदुआ घर में जैसे ही दिखा तो लोगों की हालत खराब हो गई.

Advertisement

बताया गया कि, अशोक मंडल के घर महिलाएं कपड़े सिलवाने में व्यस्त थीं. इसी दौरान युवक नंदन कुमार घर के भीतर गया जहां उसे चौकी के नीचे से गरजने की आवाज सुनाई दी. चौकी के नीचे वह झांका तो एक जंगली जानवर उसे दिखा. यह देखकर वे जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसी बीच उस जानवर (तेंदुआ) ने नंदन पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत वीरपुर अस्पताल में भर्ती कराया.

गांव में मची अफरातफरी के बीच तेंदुआ भागकर गुलाय मंडल के पूजा घर में घुस गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तेंदुआ यहां से भी भाग गया. देर शाम जब एक महिला पूजा करने गई तो उसने जानवर को अंदर देखा और पूजा घर का दरवाजा बंद कर दिया. वन विभाग और डायल 112 को इसकी जानकारी दी गई लेकिन रेस्क्यू के लिए पर्याप्त संसाधन न होने के कारण तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका.

तेंदुआ ने पूजा घर की दीवार और छत के टीन को तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास किया. इस दौरान उसने भगवानपुर पंचायत के पीआरएस शिवरंजन कुमार पर हमला कर दिया. जैकेट फटने से वे बाल-बाल बच गए. अंत में तेंदुआ एक अन्य कमरे में घुस गया, जहां दरवाजा नहीं था. इस तेंदुआ के हमले से रतनपुर थाना क्षेत्र के दो अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हो गए.

इस पूरे मामले में वन विभाग के रेंजर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि रात के समय रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना मुश्किल है क्योंकि संसाधनों की कमी है. कहा कि जल्द इस जानवर को पकड़ने की कोशिश की जाएगी. उधर ग्रामीणों ने उचित सुरक्षा उपाय और रेस्क्यू संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है. तेंदुआ के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisements