Left Banner
Right Banner

साध्वी बनीं फिल्म एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म, इशिका तनेजा ने शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा

जबलपुर : फिल्म एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा अब साध्वी बन गई हैं. फिल्मी और चमक-धमक भरी दुनिया से दूर उन्होंने धर्म की राह को चुन लिया है. मंगलवार को इशिका ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा ली. इस दौरान इशिका ने कहा कि आज के पढ़े-लिखे युवाओं को धर्म से जुड़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति की थीं लेकिन कला, सौंदर्य और फिल्मी दुनिया से हटकर अब वे अपना जीवन धर्म के प्रति समर्पित करना चाहती हैं.

इशिका तनेजा वर्ष 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म (इंडिया) बनी थीं. मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में इशिका तनेजा को बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का भी खिताब मिला था. इशिका को 100 वुमन अचीवर्स ऑफ इंडिया के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. हालांकि, इशिका तनेजा मंगलवार कोे जब जबलपुर पहुंचीं तो यहां वे पूरी तरह से साध्वी के वेश में नजर आईं. यहां उन्होंने ज्योतिष पीठ और द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से दीक्षा और आशीर्वाद प्राप्त किया.

बचपन से ही धर्म के प्रति विशेष लगाव

इशिका तनेजा ने इस मौके पर कहा, ” बचपन से ही मेरी धर्म के प्रति रुचि थी. फिर चाहे मेडिटेशन करना हो या इस्कॉन और श्री श्री रविशंकर जी के साथ जुड़कर काम करना हो, मैं पहले भी इन चीजों से जुड़ी हुई थी. लेकिन मुझे लगा कि अब लाइफ में ये सब चीजें छोड़कर पूरी तरह से धर्म के साथ जुड़ जाऊं. मुझे लगा कि अगर मैं इस समय धर्म से नहीं जुड़ी तो बहुत देर हो जाएगी. मुझे लगता है कि जितने भी यंगस्टर्स हैं, उन्हें आगे आकर धर्म से जुड़ना चाहिए क्योंकि उनमें एनर्जी है, समय है.”

जबलपुर में क्यों ली गुरु दीक्षा?

इशिका तनेजा ने जबलपुर आकर गुरु दीक्षा लेने के सवाल पर कहा, ” मैंने खासतौर पर जबलपुर आकर गुरु दीक्षा ली क्योंकि मुझे पता चला था कि शंकराचार्य जी जबलपुर में हैं. उनके आदेश पर मैं जबलपुर आई और उनके आशीर्वाद के साथ गुरु मंत्र लिया. अब जैसा उनका आदेश होगा, उसके हिसाब से धर्म के मार्ग पर आगे बढूंगी.” इस मौके पर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा, ”आध्यात्मिक शक्ति के लिए गुरु दीक्षा दी जाती है. दीक्षा लेकर उपासना करने से शक्ति का संचय होता है. जब लोगों के अंदर आध्यात्मिक चेतना जागती है, तब लोग गुरु की शरण में आते हैं.”

ऐसा रहा है करियर

गौरतलब है कि इशिका मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदू सरकार’, वेब सीरीज ‘हद’ में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे कई स्पोर्ट्स ईवेंट्स में बतौर एंकर काम करने के साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisements
Advertisement