Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सोनभद्र में दस दिनों से लापता युवक का जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव, हत्या की आशंका

सोनभद्र: जनपद के हाथीनाला थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, बीते दस दिनों से लापता युवक का शव जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान मनबसा गांव निवासी दिनेश के रूप में हुई है.

Advertisement

प्रेम प्रसंग का खेल बना जान पर

पुलिस जांच में सामने आया है कि, दिनेश की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है, दिनेश का गरदरवा गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि, लड़की के परिजनों ने ही इस हत्या को अंजाम दिया है.

पेट्रोल छिड़ककर जलाया गया शव मृतक के पिता शिवकुमार ने बताया कि उनके बेटे के शव पर जले के निशान हैं, उनका आरोप है कि, हत्यारों ने दिनेश को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

दिनेश के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि, उन्होंने दिनेश के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी और हत्या की आशंका भी जताई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई गौर नहीं किया.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है. पुलिस का कहना है कि, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisements