Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: दमोह के डूमर में जैन मंदिर में बड़ी चोरी की घटना, आक्रोश में जैन समाज…

मध्य प्रदेश: दमोह से बड़ी खबर है जहां जैन समाज मे खासा आक्रोश है, और लोग पुलिस और प्रशासन को आड़े हाथों ले रहे हैं, इस आक्रोश की वजह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत आने वाले डूमर में एक प्रसिद्ध जैन मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात के साथ चोरों द्वारा भगवान की मूर्ति को खंडित किया जाना है.

दरअसल डूमर के जैन मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला और करीब ढाई सौ ग्राम सोने की प्रतिमा के साथ दो किलो से ज्यादा चांदी के छत्र चोर चुरा ले गए. इसके साथ ही मंदिर में रखी भगवान की प्रतिमा को तो तोड़ा गया है, सुबह जब दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे तो सनसनी फैल गई। मंदिर कमेटी के लोगो ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दिन भर पुलिस ने जांच पड़ताल की.

 

फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची तो जिले के आला अफसरों ने भी मंदिर का निरीक्षण किया. चोरी की बड़ी वारदात और प्रतिमा को खंडित किये जाने के बाद जैन समाज का गुस्सा पुलिस के ऊपर है, वहीं लोगों का कहना है कि, सिर्फ जैन मंदिरों को इस तरह से निशाना बनाया जा रहा है और इलाके में लगातार जैन मंदिरों में चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन मंदिरों की सुरक्षा को लेकर सक्रिय नही है.

वहीं पुलिस के मुताबिक इस चोरी की घटना के बाद अलग अलग टीम बनाई गई हैं और जल्दी ही चोरों तक पहुंचा जाएगा.

Advertisements
Advertisement