छतरपुर : जिले के सटई थाना क्षेत्र के अतरार गांव में 5 लोग सामाजिक बहिष्कार का दंड भुगत रहे हैं.इन पर आरोप है कि इन्होंने दलित द्वारा मंदिर में चढ़ाया गया प्रसाद खाया.
गांव के जगत अहिरवार ने एक आवेदन एस पी कार्यालय में दिया है.उसने उलेख किया है कि हमने अगस्त 24 में गांव के हनुमान मंदिर मे पुजारी के माध्यम से प्रसाद चढ़वाया था .
यह प्रसाद गांव के कुछ लोगो को बाट दिया,जिसकी खबर गांव के सरपंच संतोष तिवारी को लगी ,तो उन्होने दलित से प्रसाद खाने पर पांच लोगो का सामाजिक बहिष्कार कर दिया ,गांव वालो का आरोप है कि अब गांव मे सरपंच के आदेश पर उन्हे किसी भी शादी समारोह ,तेहरवीं ,चौक जैसे कार्यक्रमो मे नही बुलाया जाता ,जिससे उन्हे मानसिक प्रताडना झेलना पड रही है.
जिसकी शिकायत उन्हे एसपी को दी है एस डी ओ पी शशांक जैन ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जायेगी और जांच के बाद उचित कारवाई की जायेगी
गांव के सरपंच संतोष तिवारी ने बताया कि सरपंच पद के चुनाव में जगत अहिरवार ने भी चुनाव लड़ा था.चुनाव हारने के बाद से वह हमसे रंजिश रखता है.इसी कारण वह इस तरह के झूठे आरोप लगाता रहता है.गांव में इस तरह की कोई बात नहीं है.