Vayam Bharat

सुबह की शुरुआत में करें ये 7 काम, कोलेस्ट्रॉल रहेगा कंट्रोल में..

आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब डाइट की चलते हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या आम हो गई है. बिजी शेड्यूल की वजह अक्सर कुछ लोग ठीक से दुख का ख्याल नहीं रख पाते. बाहर के खाने और अनहेल्दी फूड्स उनकी बॉडी का कोलेस्ट्ऱॉल बढ़ा देते हैं. कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ने पर हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो चिंता की बात है. लेकिन अच्छी बात ये है कि सुबह उठकर कुछ आसान आदतें अपनाकर आप अपने कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते है.

Advertisement

सुबह का समय आपके बॉडी को एनर्जी देने और हेल्दी हैबिट्स को अपनाने का सबसे सही वक्त होता है. अगर आप अपने दिन की शुरुआत सही तरीके से करते हैं, तो ये न केवल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ भी बेहतर होता है। आइए जानते हैं सुबह के वे 7 काम जो आपके कोलेस्ट्रॉल को खुद-ब-खुद कंट्रोल कर देंगे.

1. गुनगुना नींबू पानी

Advertisements