केरल (Kerala) के मलप्पुरम के तिरूर में बीपी अंगड़ी नेरचा के दौरान एक हाथी के उत्पात मचाने से करीब 20 लोग घायल हो गए. इस दौरान दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. यह घटना बुधवार, 8 जनवरी के रात 1 बजे की है. बीपी अंगड़ी में याहू थंगल के मंदिर में चार दिन का वार्षिक उत्सव नेरचा मनाया जाता है. इसके आखिरी दिन यह हादसा हुआ.
पांच सजे-धजे हाथियों के बीच में खड़ा पक्कोथ श्रीकुट्टन नाम का हाथी भीड़ को देखकर बिगड़ गया और एक व्यक्ति को पकड़कर हवा में नचाते हुए फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल शख्स को कोट्टाकल के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि हाथी नेरचा के समापन समारोह को देखने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ के बीच में खड़े थे. पोथानूर से जुलूस के आने के तुरंत बाद बीच में बैठा हाथी गुस्सा हो गया और अपने सामने खड़े लोगों पर हमला कर दिया. हाथी के गुस्साने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. अन्य सभी लोग इसलिए घायल हुए क्योंकि वे भागते वक्त गिर गए थे.