Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: किसान पुत्र का हुआ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सलेक्शन, ग्रामीणों ने किया स्वागत, कही यह बात…

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर: जिले के अति पिछड़े उहलिया विकास खंड क्षेत्र क़े ग्राम पंचायत पुरवा औसान सिंह क़े चककोटर गांव निवासी साधरण किसान अयोध्या प्रसाद के पुत्र सुभाष कुमार मौर्य का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क़े पद पर हुआ है. जिन्होंने आल इंडिया रैक में 846 प्राप्त कर किया है.

सुभाष कुमार के चयन पर गांव में हर्ष का माहौल है परिवार वालों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सुभाष कुमार की इस सफलता पर लोगों ने बधाई दी है. लोगों ने कहा कि, सुभाष कुमार ने अपने गांव सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क़े पद पर चयन होने की खुशी पर ग्राम प्रधान सूरज कुशवाहा क़े नेतृत्व में सुभाष क़े माता-पिता व बहनों ने माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया है.

सुभाष कुमार मौर्या की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय चक कोटार से हुई है, इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए व प्रयागराज चले गये थें जहां एलएलबी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में जुट गये थें. सुभाष के पिता गांव में खेती-बाड़ी करते है. सुभाष ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में चयन का श्रेय अपनी माता मंजू देवी व पिता अयोध्या प्रसाद व दादा दादी को दिया है. दो बहनों में सबसे बड़े सुभाष के घर पहुंचने पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया था. लोगों ने सुभाष को फूल-मालाओं से लाद कर उनका स्वागत करते हुए मुंह मिठा करा उनकी पीठ थपथपाई है.

Advertisements