Vayam Bharat

BJP के पूर्व विधायक ने घर में पाल रखे थे मगरमच्छ, तालाब देख खुली रह गईं आयकर टीम की आंखें

मध्य प्रदेश के सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. टीम को यहां 19 किलो सोना बरामद हुआ था. साथ ही 3.80 करोड़ की नगदी भी मिली थी. लेकिन इन सबके बीच टीम को एक हैरान करने वाली चीज मिली है. पूर्व विधायक के घर के अंदर एक छोटा तालाब मिला है, जब उसकी जांच की गई तो उसमें तीन मगरमच्छ पाए गए. मगरमच्छ पालना गैरकानूनी है, इसलिए आयकर विभाग ने वन विभाग को सूचना दे दी है.

Advertisement

आयकर विभाग की टीम ने बंडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे हरवंश सिंह राठौर और बीड़ी-कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी के यहां छापामार कार्रवाई की है. पूर्व एमएलए के यहां कार्रवाई पूरी हो चुकी है, जबकि कारोबारी के यहां अभी जांच चल रही है. इस दौरान टीम को कई हैरान करने वाली चीजें मिली हैं.

14 किलो सोना और 3.80 करोड़ रुपये मिले

आयकर विभाग की टीम ने दोनों के ठिकानों से करोड़ों रुपयों की टैक्स चोरी का पकड़ी है. साथ ही जांच में 200 करोड़ रुपयों से अधिक की संपत्ति का भी पता लगाया है. टीम को जांच के दौरान 14 किलो सोना और 3 करोड़ 80 लाख रुपये भी मिले. टीम ने पाया कि उन्होंने 150 करोड़ रुपयों की टैक्स चोरी भी की है. पूर्व भाजपा विधायक हरबंश सिंह राठौर के घर आयकर विभाग की कार्रवाई में करोड़ों रुपयों का जखीरा मिला है. टीम ने बीडी कारोबारी राजेश केशरवानी के ठिकानों से सात कारें भी मिली हैं.

घर में मिले तीन मगरमच्छ

पूर्व विधायक के घर से आयकर विभाग की टीम को एक तालाब मिला. जब उसकी जांच की गई तो तालाब में तीन छोटे मगरमच्छ मिले. टीम ने उसकी जानकारी वन विभाग को दी. सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर इस मगरमच्छ को क्यों पाला जा रहा था, जबकि इनका पालन करना गैर कानूनी है. पूर्व विधायक बीडी कारोबारी भी हैं. टीम उनके दूसरे इन्वेस्टमेंट और अन्य कर चोरी संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है. हरवंश राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर उमा भारती सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

Advertisements