मिर्ज़ापुर : सपा नेता की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से सपा का प्रतिनिधिमंडल मिला है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आए प्रतिनिधिमंडल ने सपा नेता के परिजनों से मुलाकात की है. सपाइयों का आरोप कि मामले में पुलिस उदासीनता बरत रही है. मृत सपा नेता के भाई और पिता को लगातार धमकी देने के बावजूद पुलिस शांत बैठी है. सपाइयों का आरोप कि बीजेपी राज में गुंडागर्दी चरम पर क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए पूरी रिपोर्ट सपा मुखिया अखिलेश यादव को देने की बात कही है.
दरअसल, बुधवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल प्रियांशु ओझा के घर पहुंचा था. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अपराह्न कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली पहुंचा. जहां सुरेश चन्द्र ओझा के पुत्र प्रियांशु ओझा 22 वर्ष जिसकी 01 जनवरी 2025 को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. शोकाकुल परिवार व उनके पिता सुरेश चन्द्र ओझा के घर पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली व शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और उनसे मिलकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से शोक जताया. इस दौरान पार्टी की तरफ से हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर विधायक सकलडीहा ने कहा कि कुल्हाड़ी से मारकर सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की रात्रि 9.30 बजे हत्या कर दी गई थी.
पुलिस घटना में शामिल साजिशकर्ता को अभी गिरफ्तार नहीं किया है. प्रियांशु ओझा का परिवार आर्थिक स्थिति से कमजोर है. उन्होंने कहा कि जनपद की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. इसके बाद विधायक प्रभु नारायन सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है. लूट, हत्या व छिनैती की घटनाओं के अलावा बलात्कार की घटनायें भी जनपद में बढ़ी है. जनपद की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि प्रियांशु ओझा के परिवार को हर सम्भव मदद किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में सपा जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे हैं.