Vayam Bharat

अमेठी : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र ग्रामीणों का सर्वे शुरू होगा, अपात्रों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी

अमेठी : आवास योजना से वंचित पात्र ग्रामीणों को योजना का लाभ दिलाने के लिए जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू होगा.लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार पर अधिक ध्यान दिया जाएगा.वहीं पंचायत भवन पर सर्वेक्षणकर्ता का पद, नाम व मोबाइल नंबर अंकित किया जाएगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र लोगों का चयन करने के लिए सर्वे कराया जाएगा. जिसमें सर्वे की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी. सर्वेयर को महज पात्र परिवारों का ही सर्वे करना होगा, पूरे गांव का नहीं.

सर्वेयर की ई केवाईसी भी जरूरी होगी. लाभार्थियों के सर्वे के समय परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भरा जाएगा.सभी सदस्यों की केवाईसी होगी. अपात्र मिलने पर आवास रजिस्टर पर कारण सहित विवरण अंकित करना होगा.एक सर्वेयर द्वारा मात्र तीन ग्राम पंचायतों का सर्वे किया जाएगा.

वहीं कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई के बाद उसे हटा कर दूसरे से सर्वे कराया जाएगा.आवास सर्वे में परिवार की महिला को मुखिया बनाया जाएगा. इस संबंध में पीडी एश्वर्य यादव ने बताया कि सही लाभार्थी का चयन करना और कोई पात्र लाभार्थी छूटने न पाए यही सर्वे का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लाक में दो से तीन सर्वेक्षणकर्ता रिजर्व रहेंगे.

जरूरत पड़ने पर उनसे सर्वे का कार्य कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूर्व के वर्षों में कच्चे घर में रहने वाले विभिन्न परिवार जो उस समय बाइक, नाव, फ्रिज होने, 10 हजार या उससे अधिक मासिक आय होने व अन्य कारणों जैसे ऑटो रिजेक्शन, लैंडलाइन फोन, जाबकार्ड आलरेडी एक्जिट होने के कारण आवास से वंचित रह गए थे, नए पात्रता मानकों के अनुरूप यदि वे पात्र हैं तो उनका भी सर्वे किया जाएगा.

Advertisements