Vayam Bharat

गैंगस्टर की मौत पर हंगामा करने पर ग्रामीणों से बोले इंस्पेक्टर-चक्का जाम करोगे तो, पूरे गांव को जेल भेज दूंगा

लखीमपुर खीरी: मझगईं थाना क्षेत्र के हुलासीपुरवा निवासी गैंगस्टर रामचंद्र की मौत के मामले में बुधवार को परिजनों ने मांगें पूरी होने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया. इससे पूर्व मंगलवार को जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों और इंस्पेक्टर मझगईं के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

Advertisement

लखीमपुर खीरी के मझगईं थाना क्षेत्र के हुलासीपुरवा गांव निवासी गैंगस्टर रामचंद्र की सोमवार शाम को हुई मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा तो नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने पलिया मार्ग पर बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर जाम लगाने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों और मझगईं प्रभारी थाना निरीक्षक के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. लोगों का गुस्सा देख पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी. ग्रामीणों का आरोप है कि महिलाओं पर भी लाठियां चलाईं गईं. ग्रामीणों के विरोध से गुस्साए इंस्पेक्टर ने पूरे गांव को जेल भेज देने की धमकी दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

 

हुलासीपुरवा गांव निवासी दिनेश कुमार का आरोप था कि मझगईं थाने और निघासन कोतवाली के पुलिसकर्मी उसके भाई रामचंद्र और उसके एक साथी को थाने ले गए, जहां रामचंद्र को बुरी तरह पीटा. हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे निघासन सीएचसी में छोड़कर चली गई. यहां मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद बम्हनपुर से शव लेकर हुलासीपुरवा गांव पहुंचे वाहन को ग्रामीणों ने घेर लिया. अधिकारियों के समझाने के बावजूद परिवार वाले अंतिम संस्कार को राजी नहीं थे.

प्रभारी निरीक्षक मझगईं दयाशंकर द्विवेदी ने बहस के दौरान कहा कि पूरे गांव पर हत्या के प्रयास का मुकदमा लिखकर जेल भेजूंगा। इस बात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. प्रभारी निरीक्षक खुद पर ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोप लगाते हुए चालक पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने की बात कहते दिखे. परिजन 10 लाख रुपये मुआवजा और दर्ज मुकदमों में ढील देने की मांग कर रहे थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उनकी कोई भी मांग नहीं मानी.

 

पत्नी ने पुलिस वालों के खिलाफ दी हत्या की तहरीर

सीओ धौरहरा पीपी सिंह, सीओ निघासन महक शर्मा, सीओ गोला गवेंद्र गौतम ने मृतक रामचंद्र के ताऊ, छोटे भाई दिनेश कुमार और पत्नी पूनम से बातचीत शुरू की. इन्होंने 30 लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने तथा परिवार के लोगों पर दर्ज मुकदमे खत्म करने की मांग रखी। रामचंद्र की पत्नी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है.

Advertisements