बहराइच : महाकुंभ को लेकर अलर्ट, आईजी ने भारत – नेपाल बॉर्डर पर देखी सुरक्षा व्यवस्था

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा का बुधवार को देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक ने निरीक्षण किया. सीमा सुरक्षा का जायजा लेने के बाद उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

आईजी अमित पाठक बुधवार भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण करने पहुंचे. आईजी ने आईसीपी के साथ भारत नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया। भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिलर की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली.

कस्टम आईसीपी के सुप्रिटेंडेंट पंकज मणि त्रिपाठी से वार्ता की. उन्होंने एसएसबी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, एसएसबी कमांडेंट समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

आईजी ने भारत नेपाल सीमा का दौरा कर निबिया बीओपी ,भारत नेपाल का प्रवेश द्वार, लैण्ड पोर्ट आदि स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस दौरान एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, कस्टम सुप्रिडेंट पंकज मणि त्रिपाठी, सीओ प्रदुम्न कुमार सिंह, एसएसबी कमांडेंट दिलीप कुमार, डी सी सुनील कुमार शांति, एसडीएम नानपारा अश्विनी पांडेय,एसओ दद्दन सिंह,आई सी पी के मैनेजर सुधीर शर्मा सहित अन्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement