Chhattisgarh: जनपद कार्यालय परिसर में ग्रामीण बेहोश होकर गिरा, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, जानिए पूरा मामला

 

Chhattisgarh: लखनपुर थाना क्षेत्र ग्राम केवरा स्थित लखनपुर जनपद कार्यालय परिसर में 8 जनवरी दिन बुधवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे एक ग्रामीण बेहोश होकर जमीन पर गिरा, उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, धन साय पिता स्व सुखराम गोंड उम्र 45 वर्ष ग्राम अमदला निवासी अपने पत्नी और पड़ोस की महिला के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर जनपद कार्यालय किसी कार्य से आया हुआ था. परिसर में खड़े मोटरसाइकिल के पास जाने के दौरान धन साय बेहोश होकर जमीन पर गिरा. डायल 112 मे ग्रामीण को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया है. शव का पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

फिलहाल लखनपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और अस्पताल के मसूरी कक्ष में शव को रखवाया गया है, घटना के बाद से परिवार जनों में शोक का माहौल व्याप्त है.

Advertisements