Vayam Bharat

सहारनपुर : बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर की लूट, पड़ोसियों ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पकड़ा

सहारनपुर : सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी थानाक्षेत्र के कैलाशपुर के शत्रुहनपुरी में बदमाशों ने तमंचे के बल पर परिवार को बंधक बना 50000 की नगदी और आईफोन लूट लिया. पीड़ित परिवार के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया. इस दौरान बदमाशों के हमले में दो पड़ोसी घायल भी हो गए.

Advertisement

शत्रुहंनपुरी निवासी सैफ अली खान पुत्र शफ़क्कत खान ने बताया देर रात करीब तीन बजे चार बदमाश मकान के पीछे की दीवार से घर के अंदर घुस आए. उन्होंने परिवार को चाकू और तमंचे के बल पर बंधक बना लिया. इसी दौरान दूसरे कमरे में सो रहे उसके भाई की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया. मौका पाकर सैफ ने भी पड़ोसियों को फोन कर बदमाशों के होने की जानकारी दी. जिस पर उन्होंने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया. इस दौरान बदमाशों के हमले में दो पड़ोसी मुजम्मिल और अल्ताफ घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पकड़े गए बदमाशों मोनू पुत्र नबाब सिंह निवासी ग्राम वशीपुरा थाना दौराला जिला मेरठ तथा तौसीफ पुत्र जमीर निवासी गप्पन रोड कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी को पुलिस को सौंप दिया गया. इनके पास से एक तमंचा, पांच कारतूस, एक चाकू बरामद किया गया है. बदमाशों की एक बाइक भी घर के पीछे जंगल से बरामद की गई है. वहीं दो बदमाश घर में रखे पचास हजार रूपये और एक आई फोन लेकर भागने में सफल रहे.

Advertisements