बरेली: घर के बाहर खड़ी बाइक को हटाने को लेकर चले लात घूंसे…

बरेली: बाइक हटाने को लेकर दबंगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की बीच बचाव करने आए पीड़ित के परिवार के सदस्यों को भी आरोपीयो ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने मे आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई.

थाना बारादरी क्षेत्र संजय नगर निवासी नरेश मौर्य पुत्र नंदराम मौर्य ने बताया, मंगलवार की शाम के समय उनकी बाइक घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थी उनके पड़ोस में रहने वाले दाताराम ने बाइक दरवाजे पर खड़ी होने का विरोध किया और अपने बेटे विनीत कपिल मनोज आदि को बुलाकर नरेश को पीटना शुरू कर दिया. जब नरेश को बचाने उसके परिवार वाले आए तो आरोप है कि, उन्हें लातों, घुसे डंडों से पीटा गया, किसी ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

नरेश मौर्य ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है,पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement