ChatGPT OpenAI के CEO Sam Altman की बहन Annie Altman ने उनपर दुष्कर्म के आरोप लगाए. उनकी बहन ने Sam Altman पर एक केस दर्ज कराया है. इसमें आरोप लगाए हैं कि उनका भाई Sam Altman उनके साथ दुष्कर्म करता था, यह मामला 1997 से शुरू हुआ और साल 2006 तक चलता रहा. हालांकि Sam Altman ने सभी आरोप को खारिज कर दिया है.
ऐनी एल्टमैन ने यह केस अमेरिका के डिस्ट्रिक कोर्ट में दर्ज कराया है. ऐनी एल्टमैन ने आरोप लगाए हैं कि OpenAI के CEO जब 12 साल के थे और उनकी तब 3 साल की थी, तब Sam Altman ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की शुरुआत की.
बहन ने कहा, सप्ताह में कई बार होता था ये सब
इस केस में दावा किया है कि Sam Altman अपनी बहन को सप्ताह में कई बार दुष्कर्म का शिकार बनाते थे. इसमें ऑरल सेक्स और पेनिस्ट्रेशन तक शामिल है. ये जानकारी CNBC की रिपोर्ट से मिली है.
My sister has filed a lawsuit against me. Here is a statement from my mom, brothers, and me: pic.twitter.com/Nve0yokTSX
— Sam Altman (@sama) January 7, 2025
Sam Altman ने आरोपों को बेबुनियादी बताया
ऐनी एल्टमैन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद Sam Altman ने अपना पक्ष रखा और इन सभी आरोप को गलत बताया. X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए Sam Altman ने बताया कि उनकी बहन के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप बेबुनियादी हैं.
शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया
Sam Altman पर दर्ज कराए गए केस में ये भी आरोप लगाए गए हैं कि इसकी वजह से उनकी बहन एनी एल्टमैन को कई तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसमें डिप्रेशन, मानसिक तनाव और भावनात्मक तनाव तक शामिल है.