बरेली : जिले के आंवला क्षेत्र में स्थित गौशालाओं की दुर्दशा एक बार फिर सामने आई है पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में गौशालाओं में उचित प्रबंध न होने के कारण ठंड और भूख से कई गायों की मौत हो गई.इस घटना ने सरकारी दावों और व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. मंगलवार रात को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उजागर करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
उत्तर प्रदेश के आंवला क्षेत्र में ठंड और भूख से गांव की मौतें पशुधन मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र गौशालाओं की बदहाली को उजागर कर रही है सरकार की गौ संरक्षण की योजना कहां है, जब गाय चारे और ठंड के बचाव के बिना मर रही है? हिंदू संगठन का प्रदर्शन इस लापरवाही के खिलाफ सरकार को चेतावनी है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और अधिकारियों की चुप्पी इस बात का सबूत है कि गौशालाओं के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है आखिर कब तक गाय के नाम पर राजनीति होगी और जमीनी स्तर पर काम अधूरा रहेगा.
बरेली की आंवला क्षेत्र के अलीगंज के मजरा अंतर्गत एक ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गौशाला में सर्दी और भूख के कारण 6 गांव की मौत हो गई गौशाला में ना पर्याप्त चारे की व्यवस्था है और ना ही ठंड से बचाव के लिए कोई इंतजाम गौशाला की यह दुर्दशा लंबे समय से स्थानीय प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों के अनदेखी का नतीजा है.
मंगलवार रात को बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कई गाय ठंड और भूखे कारण मर चुकी है सूचना मिलते ही कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और टोर्च की रोशनी में मृत गाय को देखा गौशाला मे मृत गाय के साथ कई अन्य गंभीर स्थिति में तड़पती मिली गौशाला के अंदर चारों ओर गंदगी का नजारा था.
मृत गाय का वीडियो कार्यकर्ताओ ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे प्रशासनिक महकमें मे हड़कंप मच गया, हिंदू संगठन ने गौशाला में स्थिति को लेकर सरकार प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घटना सरकार के उन दावों के पोल खोलती हैं जिसमें गौशाला की बेहतर व्यवस्था गौरव संरक्षण की बातें की जाती है.
हंगामा की सूचना मिलते ही बीडीओ मझगवां अनुज कुमार नायब तहसीलदार और अलीगंज थाना प्रभारी मौके पहुंचे लेकिन प्रदर्शनकारियों को शांत करना अधिकारियों के लिए चुनौती पूर्ण साबित हुआ बाद में एसडीएम आंवला ने भी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन रात 1:00 बजे तक हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी रहा.