चंदौली : मुख्यालय स्थित पुलिस चौकी के समीप राजेश कुमार सर्राफ की आभूषण की दुकान में मंगलवार रात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये के गहने और नगदी चोरी कर ली. बुधवार सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोली, तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. चोरी की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और सदर सीओ राजेश राय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
दुकानदार राजेश कुमार के अनुसार, उन्होंने मंगलवार रात दुकान बंद कर घर लौट गए थे.चोरों ने मौका पाकर दुकान के पीछे से सेंध लगाई और अंदर घुस गए. अलमारी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे चांदी के 9 किलो 250 ग्राम जेवर, 190 ग्राम सोने के आभूषण और 35,000 रुपये नगदी लेकर फरार हो गए.
चोरी की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी मौके पर पहुंचे.बाद में सदर सीओ राजेश राय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए.
सदर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
इस घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है.उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर चोरी का खुलासा करने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि पुलिस चौकी के पास ऐसी घटना होना पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े करता है.
पुलिस ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा और चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.