Vayam Bharat

रीवा: जिलापंचायत बैठक में हंगामा, बीजेपी पदाधिकारियों पर अवैध कब्जे के गंभीर आरोप

रीवा: आज जिलापंचायत में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई.बैठक में जिलापंचायत सदस्य पदमेश गौतम ने जिला प्रशासन और बीजेपी पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. गौतम ने जनपद पंचायतों में भ्रष्टाचार और अवैध कब्जों के खिलाफ आवाज उठाई. जिलापंचायत सदस्य पदमेश गौतम ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि देवतालाब और देवधरा मंदिर रामपुर में बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं.

Advertisement

पदमेश गौतम ने यह सवाल उठाया कि देवतालाब में शासकीय भवन को अवैध रूप से आवंटित किया गया। उन्होंने यह पूछा कि किस आदेश और नियम के तहत यह आवंटन किया गया.यह आरोप इस बात को लेकर था कि यहां नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की गई.इसके अलावा, रामपुर में देवधरा मंदिर की आरक्षित भूमि पर निर्माण कार्य भी चल रहा है.गौतम ने सवाल किया कि ग्राम पंचायत और सरपंच ने किस नियम के तहत दुकान का निर्माण कराया है, जो पूरी तरह से अवैध है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हर्रहा क्षेत्र में खनन के दौरान शासकीय सड़कों का भी नुकसान हो रहा है, और ग्राम पंचायतों से एनओसी लिए बिना जमीन आवंटित करने की प्रथा पर सवाल उठाया. ग्रामीणों का कहना है कि देवतालाब में शासकीय भवन का आवंटन और रामपुर में मंदिर की जमीन पर दुकानों का निर्माण पूरी तरह से अवैध है.

जब से यह घटनाएं हो रही हैं, प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.यह मामला भ्रष्टाचार और लापरवाही का है। प्रशासन को इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और जिन अधिकारियों और सरपंचों के खिलाफ आरोप हैं, उन पर कड़ी जांच होनी चाहिए.

बैठक में उठाए गए सवाल और आरोपों के बाद अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस पर कब कार्रवाई करता है.क्या इन अवैध कब्जों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे? इस मुद्दे पर हमारी नजर बनी रहेगी.”

Advertisements