कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभा कक्ष में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयार के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने विभाग प्रमुखों को दिए गए दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने के लिए कहा. उन्होंने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोउल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाने के लिए सभी अधिकारियों को तैयारी करने एवं जिला स्तर पर शासकीय विभागों द्वारा झांकियों के निर्माण हेतु निर्देशित किया.
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में परेड आयोजित की जाएगी. जिला मुख्यालय को छोड़कर अन्य किसी भी स्थान में परेड नहीं होगी. जनपद पंचायत स्तर एवं तहसील स्तर पर भी समारोह का आयोजन किया जाएगा. जनपद पंचायत मुख्यालय पर संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. इसी प्रकार नगर पालिका नगर पंचायत ग्राम पंचायत में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कराने के लिए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु समिति बना कर ट्रायल दो दिवस पूर्व आयोजित करने को कहा. सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों में ध्वजारोहण के साथ ही गणतंत्र दिवस संध्या में रोशनी भी की जाएगी.
कलेक्टर ने अधिकारियों को रणजीता स्टेडियम गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, नंदजी पाण्डेय, ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, हरिओम द्विवेदी, प्रशांत कुशवाहा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.