हाथरस : जिले के थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्र के रति भानपुर के पास मंगलवार की देर शाम को सड़क पर मृत पड़ी गाय की वजह से एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.
यह हादसा उस समय हुआ जब अलीगढ़ से एटा की ओर जा रही स्विफ्ट कार सड़क पर पड़ी मृत गाय से टकराकर अनियंत्रित हो गई और हाइवे की दूसरी साइड से आ रहे ट्रक से टकरा गई, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, घायल युवती को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
हादसे का मुख्य कारण सड़क पर पड़ी मृत गाय बताई जा रही है.कार के चालक ने अचानक संतुलन खो दिया, जिससे यह भीषण हादसा हो गया, यह हादसा स्थानीय प्रशासन और सड़क पर आवारा पशुओं की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर इस प्रकार मवेशियों की लापरवाही पहले भी हादसों का कारण बन चुकी है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
पुलिस ने मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Advertisements