जशपुर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बुधवार को सुबह 11 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए शासन के निर्देशानुसार सरपंच और वार्ड पंच पद के आरक्षण हेतु अ.जा, अ.ज.जा. एवं अनारक्षित वर्ग के महिलाओं के लिए चक्रानुक्रम एवं लाट के द्वारा वार्ड आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न की गई.
जनपद पंचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत जशपुर में कुल 44 ग्राम पंचायतें है, जिसमें से 22 ग्राम पंचायत वर्ष 2019-20 के निर्वाचन मे महिलाओं के लिए आरक्षित था. उन ग्राम पंचायतों को वर्तमान में चक्रानुक्रम के आधार पर अ.ज.जा. मुक्त एवं वर्ष 2019-20 के सरपंच अ.ज.जा. मुक्त का वर्तमान मे अ.ज.जा. महिला हेतु आरक्षित किया गया.
इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के वॉर्ड पंच पद के कुल 607 वॉर्ड में प्रवर्गवार अ.जा, अ.ज.जा एवं अनारक्षित सीटों में से महिलाओं के लिए चक्रानुक्रम एवं लॉट द्वारा आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न की गई. वर्ष 2019-20 के निर्वाचन की स्थिति में मुक्त वॉर्ड को महिला एवं महिला वार्ड को मुक्त किया गया, शेष महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण को पूर्ण करने के लिए लॉट के माध्यम से महिला आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न की गई. उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही जशपुर एसडीएम ओंकार यादव, तहसीलदार जयश्री राजन पथे, नायब तहसीलदार राजेश यादव, जनपद सीईओ लोकहित भगत, प्रभारी वरिष्ठ आन्तरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत जशपुर बालेश्वर राम भगत एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न की गई.