महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन के पास एक होटल में चल रहे डांस पर मंगलवार रात पुलिस ने छापा मारा. यहां महिलाएं अश्लील डांस करती पाई गईं. पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, महाराष्ट्र अश्लील नृत्य निषेध. महिला गरिमा सुरक्षा अधिनियम, 2016 के साथ-साथ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतारा के भीलर में स्थित होटल हीराबाग का मालिक भी आरोपियों में शामिल है. होटल में महिलाओं द्वारा बार डांसर के रूप में काम करने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की रात को छापेमारी की गई. यहां पर सिंगर, डांसर और वेटर के रूप में महिलाएं नजर आईं. सभी कम कपड़े पहने हुई थीं. कुछ महिलाएं स्टेज पर अश्लील डांस कर रही थी. करीब 20 ग्राहक मौजूद थे.
पुलिस ने बताया कि यहां से 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 25 लाख रुपए से अधिक कीमत के म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई है. डांस बार में महिलाओं को कहां से लाया गया था, इस बात की पुलिस जांच कर रही है. बार से बरामद कई महिलाओं को काउंसलिंग के बाद उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस की एक टीम पूरे केस की जांच कर रही है.
बताते चलें कि पिछले महीने दिसंबर में महाराष्ट्र में नागपुर के हिंगना इलाके में स्थित एक डांस बार पर पुलिस ने छापा मारा था. वहां ऑर्केस्ट्रा की आड़ में एक डांस बार चलता पाया गया. पुलिस ने यहां छापा मारकर 18 ग्राहकों और कर्मचारियों सहित कुल 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. स्थानीय पुलिस को काफी समय से रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों के बारे में सूचना मिल रही थी.
इसके बाद डीसीपी लोहित मतानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आधी रात को ‘एस बार एंड रेस्तरां’ पर छापा मारा. पुलिस ने कहा कि रेस्टोरेंट में घुसते ही अधिकारियों ने देखा कि एक महिला गाना गा रही थी. कई लड़कियां अश्लील तरीके से डांस कर रही थीं. वहां बैठे ग्राहक उन पर नोटों की बरसात कर रहे थे. बार मालिक जय बलदेव हिरानी और मैनेजर राजू लालचंद झांबा भी पकड़ लिए गए थे.