रांची: निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों का लिया जायजा

रांची। निर्वाची पदाधकारी राहुल कुमार सिन्हा ने राजधानी स्थित पण्डरा बाजार समिति प्रांगण में बनाए जा रहे स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना स्थल में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने स्ट्रॉन्ग रुम की सुरक्षा, साफ-सफाई, लाइटिंग, रांची लोकसभा क्षेत्र के आर्ब्जवर्स, पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों/पोलिंग पार्टियों के लिए की जा रही व्यवस्था, शौचालय, वाहन पार्किंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट इत्यादि का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पोलिंग पार्टियों से EVM एवं अन्य सामग्री किस तरह रिसीव एवं उनका भंडारण सुनिश्चित करना है, इस संबंध में भी निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया.

Advertisement1

बता दें, पण्डरा बाजार समिति प्रांगण में बनाए जा रहे स्ट्रॉन्ग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. पहले लेयर में CRPF, दूसरे लेयर में झारखंड स्टेट आर्म्ड पुलिस, तीसरे लेयर में डिस्ट्रिक आर्म्ड पुलिस तैनात रहेंगे. राजनीतिक दलों के ठहरने के लिए अलग व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निदेश निर्वाची पदाधिकारी ने दिया. स्ट्रॉन्ग रुम में लाइव CCTV फुटेज की व्यवस्था करने को लेकर भी निर्वाची पदाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Advertisements
Advertisement