उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बुधवार देर शाम पुलिस द्वारा पूरे जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान थाना औंग क्षेत्र की पुलिस करचलपुर मोड के समीप चेकिंग के दौरान एक बगैर नंबर की मोटरसाइकिल पुलिस को आती हुई दिखाई दी जिस पर पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तभी बाइक सवार युवक भागने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस द्वारा उसकी घेराबंदी की गई घेराबंदी के दौरान युवक अपनी बाइक से फिसल कर गिर गया.
गिरने के दौरान उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया पुलिस द्वारा आत्मरक्षात्मक हेतु जवाबी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई जिससे युवक घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो गिरफ्तार युवक अपना नाम अमित उर्फ टेनी बताया जिसके विरुद्ध जनपद सहित गैर जनपद में अभियोग पंजीकृत है गिरफ्तार युवक शातिर अपराधी है जिसका नाम है अमित उर्फ टेनी पुत्र अच्छेलाल वर्मा निवासी ग्राम डिघरुवा थाना जाफरगंज का है जिसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.