मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां चाकूबाजी की घटना का सीसीटीवी चेक करने के लिए मस्जिद में गए एक पुलिसकर्मी के जूते ही मस्जिद के बाहर से किसी ने चुरा लिए. पुलिसकर्मी जब सीसीटीवी चेक कर बाहर निकला तो उसके जूते गायब थे. वहीं, अब पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपी के साथ-साथ जूते चुराने वाले चोर की भी तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी बुधवार को एक मस्जिद के बाहर हुई चाकूबाजी की घटना की जांच करने पहुंचा. इस दौरान उसने देखा कि मस्जिद के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. लिहाज़ा वो इसकी फुटेज चेक करने मस्जिद के अंदर चला गया.
चारों तरफ देखने के बाद जूते चुराकर गायब हुआ चोर
मस्जिद में जाने से पहले पुलिसवाले ने अपने जूते बाहर उतार दिए थे. लेकिन जब वापस आया तो उसके जूते चोरी हो चुके थे. इसके बाद चाकूबाजी की घटना का सीसीटीवी देखने गया पुलिसकर्मी खुद के जूते चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज देखने दोबारा मस्जिद में गया तो उसमें चोर दिख गया.
सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक शख्स मस्जिद से बाहर निकला और कुछ देर रुकने के बाद पुलिसवाले का जूता पहनकर निकल गया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि आरोपी पहले चारों तरफ देखता है कि कोई उसे जूते चुराते देख तो नहीं रहा. इसके अलावा वो सीसीटीवी भी देख रहा था. लेकिन दूसरे सीसीटीवी पर उसकी नज़र नहीं पड़ी.