Left Banner
Right Banner

डोंगरगढ़: सेंट पेलोटी स्कूल में करेंट लगने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत

राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ के स्थानीय बधियाटोला में स्थित सेंट पेलोटी स्कूल में काम कर रहे कर्मचारी की करेंट लगने से मौत का मामला प्रकाश में आया है.प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक लेख सिंह ठाकुर पिता घनश्याम ठाकुर उम्र 42 वर्ष जो कि कालकापारा निवासी बताया जा रहा है.

वही पूरे मामले में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सेंट पेलोटी स्कूल में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था मृतक का नाम लेख सिंह ठाकुर की करेंट लगने से मौत की जानकारी डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त हुई है. मृतक का पोस्ट मॉर्टम आज कराया जाएगा.

वही पूरी घटना के बाद मृतक के परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और परिवार के साथ साथ ही मोहल्ले में शोक की लहर देखने को मिल रही है.

Advertisements
Advertisement