Left Banner
Right Banner

कंगना नहीं अनुपम खेर हैं ‘इमरजेंसी’ के असली हीरो, एक्ट्रेस बोलीं- अगर वो नहीं होते तो…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बहुत जल्द अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ लेकर बड़े पर्दे पर आने वाली हैं. लगभग पांच महीने के लंबे इंतजार के बाद, कंगना की फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी एक बड़े विवादित मुद्दे पर आधारित है जिसके तार अतीत से जुड़े हैं.

फिल्म की कहानी 1970 के दशक में लागू हुई इमरजेंसी पर है जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लगाई थी. फिल्म में कई सारे किरदार शामिल हैं जिनका महत्व उस समय देश में काफी बड़ा हुआ करता था. जिसे आज के समय में काफी टेलेंटिड एक्टर्स ने निभाया है.

कंगना ने की अनुपम खेर की तारीफ

कंगना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. उनके साथ एक्टर अनुपम खेर भी हैं जो फिल्म में राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं. इस दौरान दोनों एक्टर्स मीडिया से फिल्म को लेकर पूछे जाने वाले सवालों का भी जवाब दे रहे हैं.

अपनी बातचीत में कंगना ने अनुपम खेर की तारीफ की. उन्होंने बताया कि अगर वो उनकी फिल्म में नहीं होते, तो शायद वो ये फिल्म कभी नहीं बनाती. कंगना ने अनुपम खेर को फिल्म का ‘हीरो’ बताया. वो कहती हैं- मेरे लिए ये बहुत जरूरी था कि मेरी फिल्म में अनुपम जी हों. अगर उन्होंने ‘इमरजेंसी’ करने से इनकार कर दिया होता, तो मैं ये फिल्म कभी नहीं बना पाती. आप इनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी देखिए, कितनी सच्चाई दिखती है इनके चेहरे पर. कोई भी जयप्रकाश नारायण का किरदार नहीं निभा सकता इनके अलावा.

‘कंगना हैं सबसे बेस्ट डायरेक्टर, बेहतरीन है उनका काम’

इसके बाद, अनुपम खेर ने भी कंगना की तारीफ में काफी सारी बातें कीं. उन्होंने कंगना को एक बेहतरीन डायरेक्टर कहा. अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में था जब इमरजेंसी फिल्म अनाउंस हुई, तो मेरे पास टाइम नहीं था फिल्म के लिए रिसर्च करने का लेकिन कंगना ने सभी के हिस्से की रिसर्च पहले से की हुई थी. ये फिल्म अभी तक की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी जो राजनीति जैसे मुद्दे पर बनाई गई है.’

‘कंगना ने बहुत बेहतरीन काम किया है फिल्म में. उन्होंने इमरजेंसी फिल्म बनाने में इतनी मेहनत झोंक दी थी. पहले फिल्म को डायरेक्ट करना, फिर उसमें इंदिरा गांधी का किरदार निभाना. ये कोई आसान काम नहीं था, लेकिन कंगना ने ये सब किया. वो अभी तक की सबसे बेस्ट डायरेक्टर हैं जिनके साथ मैंने काम किया है.’

‘इमरजेंसी’ फिल्म में इतिहास की कई सारी बातें होंगी जिसे बॉलीवुड के कई बेहतरीन एक्टर्स अपनी एक्टिंग से मजेदार बनाते नजर आएंगे. फिल्म में अनुपम खेर और कंगना रनौत के अलावा, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी शामिल हैं. फिल्म 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

Advertisements
Advertisement