Left Banner
Right Banner

फटते ज्वालामुखी के पास बैठी लड़की, लोगों ने कहा- ‘बेवकूफी की इंतिहा’; देखें Video..

फटते हुए ज्वालामुखी के करीब जाना कितना जोखिमपूर्ण और खतरनाक हो सकता है, यह बताने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, इससे निकलने वाला धधकता लावा, राख और जहरीली गैसें मिनटों में किसी की जान लेने के लिए काफी हैं. लेकिन क्या हो, जब कोई लड़की फटते ज्वालामुखी के पास जाकर बैठ जाए. फिलहाल, ऐसे ही एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसे देखकर नेटिजन्स कह रहे हैं- ये तो बेवकूफी की हद है.

वायरल वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान इंडोनेशिया की कैटरीना मारिया अनाथासिया के रूप में हुई है, जिन्हें माउंटेनियरिंग का शौक है. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि वह अब तक कई पर्वतों की चढ़ाई कर चुकी हैं. हालांकि, उनके एक वीडियो पोस्ट ने खूब हंगामा मचाया हुआ है, जिसमें वह इंडोनेशिया के मालुकू उतारा प्रांत में स्थित माउंट डुकोनो ज्वालामुखी के बिल्कुल करीब जाकर चोटी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी हैं. माउंट डुकोनो उनमें से एक है.

मारिया ने बताया कि यह पर्वत 1933 से लगातार फट रहा है. इसकी विशिष्टता के कारण कई पर्वतारोही इस प्राकृतिक घटना को करीब से निहारने के लिए माउंट डुकोनो आते हैं. हालांकि, इस चढ़ाई के लिए एक गाइड का साथ होना जरूरी है. क्योंकि, केवल उन्हें ही इस पर्वत की गतिविधियों और उसके नेचर की सटीक जानकारी होती है. कहां कितनी तेज हवा चलती है और कौन सी जगह पर चढ़ाई करनी है, ये आपको एक अनुभवी गाइड ही बता सकता है.

Advertisements
Advertisement