नूरपुर में निशांत कर्णवाल का जलवा बरकरार, भाजपा ने फिर सौंपी कमान

 

बिजनौर :  निशांत कर्णवाल बिजनौर के नूरपुर के भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चुने गए. करीब एक महा पूर्व भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी.पार्टी हाई कमान के निर्देश पर सहकारी गन्ना समिति में चुनाव अधिकारी सुधींद्र सिंह की उपस्थिति में निशांत कर्णवाल समेत 8 लोगों ने पर्चे दाखिल किए थे.

मंगलवार को पार्टी हाई कमान की ओर से कस्बे के मोहल्ला कबीर नगर निवासी निवर्तमान नगर मंडल अध्यक्ष निशांत कर्णवाल के पुनः अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गई. निशांत केरेनवाल के पुनः नूरपुर का नगर मंडल अध्यक्ष चुने जाने पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है.

अपने पुनः मंडल अध्यक्ष चुने जाने पर निशांत कर्णवाल ने बुधवार को लगभग 6 बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बॉबी समेत पार्टी हाई कमान के पदाअधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व दिया है.पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.

Advertisements
Advertisement