Left Banner
Right Banner

बलरामपुर : कुंभ को लेकर नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी, ग्राम सुरक्षा समिति का किया गया गठन

बलरामपुर: कुंभ को लेकर जनपद में नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने चौकसी बढ़ाते हुए संयुक्त रूप से गस्त शुरू किया है. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के गांव में सतर्कता बढ़ाते हुए ग्राम सुरक्षा समितियां का गठन किया जा रहा है. जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत ग्रामीणों को विभिन्न जानकारी दी जा रही है.

 

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर हरैया पुलिस टीम द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए गाँवों में संदिग्ध अवैध गतिविधियों को रोकथाम को लेकर इण्डो- नेपाल बार्डर से सटे हुए गांव रतनवा, भटपुरवा, जयरामपुर में ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा व अवैध तस्करी के रोकथाम को लेकर जागरुक करते हुए ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया है. समिति में ग्राम प्रधान, सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों, कोटेदार, रोजगार सेवक गांव के युवाओं को शामिल किया गया है.

 

ग्राम सुरक्षा समिति बैठक में नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने के हेतु समय-समय पर सीमा से सटे गाँवों में मादक पदार्थों की तस्करी ,मानव व गौ तस्करी, अवैध कटान व अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देनें हेतु अपील की गई. जिससे पुलिस द्वारा तत्काल इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके

Advertisements
Advertisement