Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: डेयरी उद्योग के नाम पर महिला हुई धोखाधड़ी की शिकार, जाने पूरा मामला

 

मिर्ज़ापुर: सरकार जहां विभिन्न योजनाओं के जरिए महिलाओं को स्वावलंबी बनने पर जोर दे रही है वहीं कुछ लोग सरकार की योजनाओं के नाम पर महिलाओं को ठगने में भी लगे हुए हैं. जिनके खिलाफ शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से जिले में ठग गिरोह की सक्रियता बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. जिसमें सोना भी गया और लोन भी नहीं मिला है. थक-हार कर पीड़िता अब न्याय पाने के लिए धरना-प्रदर्शन करने को विवश है.

मिर्ज़ापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के धनही गांव निवासनी रेखा ने आरोप लगाया है कि, आर्थिक तंगी को दूर करने की गरज से वह डेयरी पालन उद्योग से जुड़कर स्वावलंबी बनना चाहते थी. इसी दरम्यान जिले के ही कछवां निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें डेयरी उद्योग के नाम पर अपने झांसे में लेकर उनके सत्तर हजार नगदी सहित सोने के जेवरात इत्यादि को भी ऐंठ लिया. आजकल करते काफी लंबा समय बीत जाने पर अब रुपए और जेवरात लौटाने के बजाए धमकियां दे रहा है जिसकी शिकायत पुलिस में करने के बाद कार्रवाई के बजाए पुलिस शिकायत पत्र लेकर खामोश हो जा रही है.

गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीड़ित दंपति ने धरना प्रदर्शन करते हुए कछवां थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति पर लोन दिलाने के नाम पर 70 हजार और सोने के जेवरात की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दिया‌ पीड़िता का आरोप रहा है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे वह न्याय के लिए दर-दर भटकने को विवश है, वहीं आरोपी व्यक्ति रकम और गहने वापस करने के बजाए धमकियां देते हुए फिर रहा है.

Advertisements
Advertisement