Left Banner
Right Banner

ब्रेकअप के बाद फिर साथ नजर आएंगे आदित्य और श्रद्धा कपूर, रोमांस करते आएंगे नजर..

पहली बार आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ‘आशिकी 2’ में नजर आए थे, जो कि साल 2013 में आई थी. फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही दोनों स्टार्स लोगों के ऑनस्क्रीन फेवरेट कपल बन गए है. हालांकि, इस फिल्म के बाद दोनों साल 2017 में शाद अली की फिल्म ओके जानू में दिखे थे. उसके बाद से दोनों किसी फिल्म में नजर नहीं आए. बीच में दोनों की डेटिंग की खबरें भी काफी फैल रही थी, हालांकि, कुछ वक्त बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. अब खबर आ रही है कि दोनों वापस से एक रोमांटिक फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं.

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है, जिसका फैन्स काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस बहुत पसंद करते हैं. खबर है कि फिल्ममेकर मोहित सूरी की अगली फिल्म में दोनों रोमांस करते नजर आएंगे, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन खबर की मानें, तो ये प्रोजेक्ट फाइनल होने के आखिरी फेज में ही है.

साथ में काम करने को तैयार

फिल्मफेयर के एक सोर्स ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि मोहित और उनकी क्रिएटिव टीम फिल्म की स्टोरी और इसकी स्टोरी लाइन पर काम करने में लगी हुई है. आने वाले कुछ हफ्तों में ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा सकती है. सोर्स ने ये भी बताया है कि दोनों स्टार्स साथ में फिल्म करने के लिए तैयार हैं. ‘आशिकी 2’ भी मोहित सूरी की डायरेक्ट की हुई फिल्म है.

‘ओके जानू’ में आए थे नजर

इससे पहले दोनों की जोड़ी को मोहित सूरी की फिल्म में पसंद किया गया था, अब आने वाली फिल्म की खबर के बाद सभी लोग एक्साइटेड हैं. हालांकि, दोनों की फिल्म ‘ओके जानू’ को दर्शकों ने ज्यादा प्यार नहीं दिया था. आदित्य और श्रद्धा की फिल्मों की बात करें, तो आखिरी बार श्रद्धा हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं आदित्य क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में दिखे थे, साथ ही वो ‘मेट्रो इन डिनो’ पर भी काम कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement