उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है. महिला का आरोप है कि उसका पति, जो सऊदी अरब में रहता है, अपने दोस्तों से जबरन उसका रेप करवाता है और इसके बदले उनसे पैसे लेता है.
बताया जा रहा है कि महिला की शादी को 14 साल हो चुके हैं और उसके चार बच्चे भी हैं. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, पति साल में एक या दो बार ही घर आता है. महिला ने बताया कि कुछ समय पहले पड़ोस का एक युवक जबरन उसके घर में घुस आया और उससे अश्लील हरकतें की. जब महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने कहा कि जैसा उसका दोस्त करना चाहता है, उसे करने दो.
पति ने कराया पत्नी का रेप
महिला ने आरोप लगाया कि एक दिन पति ने खुद पड़ोसी युवक को उसके कमरे में जबरन भेज दिया, जिसने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद पति और उसके दोस्तों ने वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
पति के विदेश जाने के बाद भी उसके दोस्त बार-बार घर आकर जबरदस्ती करते रहे और वीडियो बनाकर पति को भेजते रहे. महिला ने अपनी ससुराल वालों से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने भी कोई सहायता नहीं की. उल्टा धमकी दी कि वह इस मामले को दबा दे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित महिला ने अब एसएसपी से शिकायत की है. इस घटना पर एएसपी ऋजुल ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.